अंबिकापुर। आज सवेरे 5:30 बजे के करीब जब लोग नींद से जागे भी नहीं थे, भूकंप के झटकों ने घरों से निकलने को मजबूर कर दिया। भूकंप का केंद्र कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के छिंदडांड के पास था और इसके झटके कोरिया के अलावा सरगुजा में भी महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 बताई जा रही है ।जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है । इलाके में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोग दहशत से भर उठे हैं। इसी साल लगातार दो बार भूकंप के झटके पहले भी आ चुके हैं।