रायपुर। कोयला परिवहन घोटाला और धनशोधन मामले में बुधवार दोपहर ईडी अफसरों की टीम के साथ नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन पहुंची। टीम के साथ सेंट्रल फोर्स के जवान भी शामिल हैं।।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त ईडी ने इंद्रावती भवन में दबिश दी उस वक्त श्रमायुक्त दफ्तर में अफसरों की मीटिंग चल रही थी। सूत्र बताते हैं कि उस वक्त अन्य श्रम कर्मकार मंडल के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। तभी ईडी की टीम पहुंची और जांच-पड़ताल की।

इससे पहले सोमवार को ईडी ने अन्य कर्मकार मंडल के चेयरमेन सन्नी अग्रवाल के घर छापेमारी की थी। सन्नी से करीब 12 घंटे पूछताछ हुई थी। कहा जा रहा है कि सन्नी के बयान के आधार पर श्रमायुक्त दफ्तर में जांच पड़ताल चल रही है।

Previous articleछत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन रायपुर पहुंचे , एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश ने किया स्वागत, कल शपथ
Next articleइलाज कराने आए आयुष्मान कार्डधारी को लौटाया, विनायक नेत्रालय के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here