बिलासपुर । आनलाइन सटटा संचालकों (महादेव एप) पर तोरवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला रैकेट संचालक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के तार दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, मुंगेली जिले से जुडे हुये थे । आरोपियों के कब्जे से 247000 रू साथ ही 06 नग लैपटॉप, 10 नग मोबाईल जब्त किए गए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा आनलाईन सटटे के विरूद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया गया था। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र कुमार जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार द्वारा लगातार पर्यवेक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान थाना तोरवा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक देवरीखुर्द बूटापारा सडक़ किनारे स्थित मकान में महादेव एप के जरिये आनलाईन सटटा खिलवाने का कार्य कर रहे है। सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना तोरवा से पुलिस टीम का गठन कर मौके पर स्थित मकान पर रेड कार्यवाही की गई। जहां पर तीन युवक को लैपटाप तथा मोबाईल के जरिये सटटा चलाते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसमें सटटा संचालक युगल साहू पिता शिवशंकर साहू, चंदन साहू तथा हेमराज निषाद को को आनलाईन सटटा खिलाते पकडा गया। जहां आरोपियों के कब्जे से तीन नग लैपटांप तथा मोबाईल एवं नगद रकम जप्त की गई तथा युगल साहू ने बताया कि जिला दुर्ग निवासी मनीष सोनवानी के द्वारा आनलाईन सटटा चलाने हेतु लैपटांप एवं आईडी दिया गया है जो स्वयं भी दुर्ग में आनलाईन सटटा चलाता है तथा उसके द्वारा बिलासपुर के अलावा ग्राम जलबांधा में अन्य युवको को भी लैपटांप एवं मोबाईल लेकर सटटा चलाया जा रहा है। इस सूचना पर थाना तोरवा से पुलिस टीम दुर्ग पहुंचकर रेड कार्यवाही की जहां से मनीष सोनवानी को लैपटॉप में सटटा चलाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया तथा उसके द्वारा बताये जाने पर अन्य आरोपी चिरंजीव निषाद पिता नंदकुमार निषाद, अनिल कुमार निषाद पिता शिवकुमार निषाद, खोमलाल वर्मा पिता दुर्याधन वर्मा को भी लैपटाप तथा मोबाईल के माध्यम ये सटटा खिलाते पकडा गया। सभी आरोपियों के विरूद्ध 4 (क) सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। तथा सटटा खिलाने में प्रयुक्त ईलेक्ट्रिानिक डिवाईस तथा नगद रकम जप्त किया गया। आगे भी तोरवा पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी । उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी तोरवा फैजुल होदा शाह, उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी प्र.आर अशोक कश्यप, प्रमोद कसेर, महिला आरक्षक ईरफानी, आरक्षक मिथलेश सोनी, उदय पाटले, अनूप किंडो, कमलेश शर्मा, सुनिल सिंह, विवेक चंदेल, दीपक यादव की सराहनीय भूमिका रही ।

Previous articleएसईसीएल में श्रद्धा महिला मंडल का दो दिवसीय आनंद मेला कल से
Next articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पूर्व बैठक में एनपीएस की राशि, जीएसटी क्षतिपूर्ति सहित कई मांगें रखीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here