बिलासपुर । एसईसीएल वसंत विहार ग्राउण्ड में 26 एवं 27 नवंबर को दो दिवसीय आनंद मेला श्रद्धा महिला मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। श्रद्धा महिला मण्डल एसईसीएल में कार्यरत अधिकारियों की सहधर्मणियों का स्वैच्छिक संगठन है। श्रद्धा महिला मण्डल के अंतर्गत एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में महिला समितियाँ वर्ष पर्यन्त विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी गतिविधियाँ संचालित करती रहती हैं।
आनंद मेला का उद्घाटन 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे होगा और संध्या 8 बजे तक चलेगा। 27 नवंबर को यह आनंद मेला प्रातः 10 बजे से संध्या 8 बजे तक चलेगा। एसईसीएल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आनंद मेले का प्रमुख आकर्षण देशभर के व्यंजन, क्राफ्ट प्रदर्शनी, मनोरंजक गेम्स एवं सांस्कृतिक संध्या होगी।

Previous articleआबकारी टीम पर पथराव करने वाली 4 महिलाएं व एक नाबालिग लड़की गिरफ्तार
Next articleमहादेव एप पर सट्टा, 7 गिरफ्तार , 2. 47 लाख नकद सहित 6 लैपटाप,10 मोबाइल जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here