सत्रह जोन एवं सात उत्पादन इकाइयों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत
सूरजपुर । ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का तीन दिवसीय 98वां वार्षिक अधिवेशन 29 नवंबर से 1दिसंबर तक ईस्ट कोस्ट रेलवे ओडिशा के पुरी रेलवे स्टेशन में आयोजित है,जिसमें हिंदुस्तान के सत्रह जोन एवं सात उत्पादन इकाइयों से लगभग 50 हजार प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकिशोर चौधरी ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन ओडिशा में संपन्न होगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव सहित ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. कन्हैया, राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्रा शामिल होंगे, जहां प्रतिनिधि सभा,राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने, भारतीय रेल को निजीकरण, निगमीकरण से बचाने तथा रेल कर्मचारियों की व्यापक एकता को मजबूत बनाए रखने, आज के समय में रेल के आधुनिकीकरण के साथ-साथ रेलवे यात्री पैसेंजर का विश्वास रेल के प्रति कैसे बढ़े सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी तथा प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अलग से प्रतिनिधि सभा का आयोजन होगा। इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रतिनिधि सभा में बिलासपुर जोन के महामंत्री मनोज बेहरा के नेतृत्व में बिलासपुर डिविजनल कोऑर्डिनेटर सी.नवीन कुमार, रायपुर समन्वयक राजेश डोंगरे, शहडोल से ए.के मोहंती,बंदोपाध्याय, पी.के यादव, जयप्रकाश सहित बिलासपुर जोन के तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर, नागपुर के यूनियन लीडर बिलासपुर से बीकानेर पुरी ट्रेन के स्पेशल कोच से रवाना हो गए हैं

Previous articleदूसरे की जमीन दिखाकर मकान बनाने 40 लाख का झांसा, बिल्डर गिरफ्तार
Next articleभाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम झारखंड पुलिस के बुलावे पर थाने नहीं पहुंचे,घर में नोटिस चस्पा कर 10 बजे बुलाया था थाने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here