बिलासपुर । दूसरे की जमीन दिखाकर उस पर मकान बनाने के नाम पर 40 लाख की धोखाधड़ी के मामले मेंआरोपी बिल्डर एस बगड़िया उम्र 45 वर्ष व्यापार विहार, ग्वालानी चेंबर निवासी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खसरा नंबर 412/ 21, 1705 वर्ग फीट जमीन जो असल में अग्रसेन चौक निवासी अजय अग्रवाल की थी, उस पर दो मंजिला मकान बनाकर देने का सौदा 27 खोली निवासी अक्षत शर्मा के साथ किया। इसके लिए 60 लाख रुपए का सौदा किया गया, जिसके लिए 12 लाख रुपए नगद दिए गए। इसके बाद अलग-अलग किस्तों में कुल 40 लाख रुपए कथित डायरेक्टर बागड़िया ने ले लिए। पर ना तो जमीन की रजिस्ट्री कराई और ना ही मकान का निर्माण शुरू किया।
अक्षत शर्मा को शक होने पर उसने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला साल भर पहले का है। पुलिस ने आरोपी आर एस बागड़िया को गिरफ्तार कर लिया है।