रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की उप सचिव सौम्या चौरसिया को कोर्ट ने 6 दिसंबर तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। ईडी ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी , लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 4 दिनों की रिमांड दी। सौम्या को 6 दिसंबर को कोर्ट ने दोबारा पेश किया जायेगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया को आज दोपहर मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने दोपहर बाद सौम्या को रायपुर में न्यायाधीश अजय सिंह के कोर्ट में पेश किया और मामले में विस्तृत जांच के लिए 14 दिनों की रिमांड मांगी। कोर्ट ने ईडी को सिर्फ चार दिनों की रिमांड दी। सौम्या को चार दिनों तक ईडी की हिरासत रहना होगा। इस दौरान ईडी उनसे मामले में आगे की पूछताछ कर सकती है। 6 दिसंबर को उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।।
गौरतलब है कि मनी लांड्रिंग के ही मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई एवं तीन अन्य कारोबारियों की न्यायिक हिरासत की अवधि भी 6 दिसंबर को ही पूरी हो रही है । उन्हें भी इसी दिन कोर्ट में पेश किया जाना है।