सूरजपुर।एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारिणी में सबसे कम उम्र के पदाधिकारी के रूप में जिले के उभरते छात्र नेता अनिमेष तिवारी को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
अनिमेष जिले के बड़े राजनीतिक परिवार से प्रतिबद्ध हैं वे पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बीएन तिवारी के पौत्र हैं,युवा अधिवक्ता राहुल तिवारी के भतीजे, पूर्व पार्षद महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती दमयंती तिवारी के पोता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी के पुत्र हैं।अनिमेष ने अपनी इस नियुक्ति के बाद कहा कि हर छात्र तक पहुंचकर उनकी समस्या का निदान मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पूरे प्रदेश में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चल रहा है छात्र जिस उत्साह से अभियान में भाग ले रहे हैं प्रदेश में सूरजपुर जिला अव्वल रहेगा। जिला अध्यक्ष सी के चौधरी के नेतृत्व में जिले में सदस्यता अभियान को लेकर पूरे छात्र-छात्राएं उत्साहित हैं।अनिमेश नाथ तिवारी ने नियुक्ति में शीर्ष नेतृत्व युवा विधायक देवेंद्र यादव एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे आदित्य भगत सहित जिले के युवा नेता नरेंद्र यादव चंद्रकांत चौधरी परमेश्वर यादव सरफराज पठान सहित सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया है ।