बैंकॉक। थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न की सबसे बड़ी संतान बजरकितियाभा नरेंद्रिरा देव्यावती को दौड़ने के दौरान हार्ट अटैक आया है। हालाकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
राजकुमारी को बैंकाक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। बता दें कि राजकुमारी खाओ याई राष्ट्रीय उद्यान में अपने कुत्तों के साथ दौड़ रही थी। उसी समय उनकी सेहत अचानक बिगड़ी और वह पार्क में ही गिर गईं।

महल ने एक बयान में कहा कि उनकी हालत एक निश्चित स्तर पर स्थिर होने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से बैंकॉक ले जाया गया। राजकुमारी राजा वजिरालॉन्गकोर्न के तीन संतानों में से एक हैं।

पूरी घटना की जानकारी देते हुए पत्रकार एंड्रयू मैकग्रेगर मार्शल ने कहा है कि उन्हें घंटों तक सीपीआर (CPR) दिया गया था, लेकिन राजकुमारी बजरकइतियाभा को होश नहीं आया, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

Previous articleभू व्यपवर्तन में देरी के लिए एसडीएम अम्बिकापुर पर 6 लाख का जुर्माना , स्थाई लोक अदालत का आदेश
Next articleहिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी के हत्यारे हफ्तेभर से शहर में थे, पुलिस को मिले सबूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here