बैंकॉक। थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न की सबसे बड़ी संतान बजरकितियाभा नरेंद्रिरा देव्यावती को दौड़ने के दौरान हार्ट अटैक आया है। हालाकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
राजकुमारी को बैंकाक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। बता दें कि राजकुमारी खाओ याई राष्ट्रीय उद्यान में अपने कुत्तों के साथ दौड़ रही थी। उसी समय उनकी सेहत अचानक बिगड़ी और वह पार्क में ही गिर गईं।
महल ने एक बयान में कहा कि उनकी हालत एक निश्चित स्तर पर स्थिर होने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से बैंकॉक ले जाया गया। राजकुमारी राजा वजिरालॉन्गकोर्न के तीन संतानों में से एक हैं।
पूरी घटना की जानकारी देते हुए पत्रकार एंड्रयू मैकग्रेगर मार्शल ने कहा है कि उन्हें घंटों तक सीपीआर (CPR) दिया गया था, लेकिन राजकुमारी बजरकइतियाभा को होश नहीं आया, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।