कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में शनिवार को बालको के एक रिटायर्ड कर्मचारी की उसके फार्म हाउस में कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई। मृतक का बेटा जब अपने पिता से मिलने पहुंचा तब मामले का खुलासा हुआ। मामला रजगामार चौकी क्षेत्र का है।

पुलिस से जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से बिहार निवासी बालेश्वर चौबे (73) साल 2005 में बालको से रिटायर हुआ था। इसके बाद कोरबा से करीब नौ किमी दूर भुलसीडीह गांव में उसने दो एकड़ जमीन पर फार्म हाउस बनवा लिया और वहीं अकेले रहने लगा।

फार्म हाउस में कुछ मवेशी पाल रखे थे और सागौन व फलदार पेड़ों की बाड़ी बना रखी थी। उनकी ही देखभाल करता था। उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक के तीन बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। जबकि बड़ा बेटा केदारनाथ एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है।

दूसरे बेटे राजेश का टेंट हाउस है और तीसरा गांव में ही रहकर खेती किसानी करता है। दोनों बेटे कोरबा की ही ढोढीपारा बस्ती में रहते हैं। पिता के अकेले रहने के कारण बेटा राजेश उनसे मिलने के लिए आता रहता था। शनिवार को भी वह पिता का हाल जानने फार्म हाउस पहुंचा। जिसके बाद पुलिस का सूचना दी गई।

Previous articleसट्टा रुकवाने पहुंची महिला पार्षद से मारपीट, पुलिस कह रही जांच के बाद होगी एफआईआर
Next articleस्व. कुलदीप निगम के नाम से भी बाल वीरता पुरस्कार शुरू किया जाना चाहिए – गिरीश पंकज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here