रायगढ़। छत्तीसगढ़ में जुआ और सट्टा पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं रूक रहा है। रायगढ़ में जूटमिल थाना क्षेत्र में सट्टा रुकवाने पहुंची महिला पार्षद पुष्पा रंजन साहू को सटोरियों ने पीट दिया। फिलहाल पुलिस जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है।
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के वार्ड-34 नवापारा मोहल्ले से पुष्पा रंजन साहू भाजपा की पार्षद हैं। उन्हें शनिवार को क्षेत्र में कुछ लोगों के सट्टा खिलवाने की सूचना मिली। इस पर वे उसे रुकवाने के लिए कुछ महिलाओं को लेकर पहुंच गईं।
महिला पार्षद का आरोप है कि सट्टा खिलवाने से मना करने पर वहां मौजूद लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उनसे मारपीट की। इसके चलते उनकी कलाई में चोट आई और खून बहने लगा।

Previous articleसर्वहारा वर्ग के लिए काम कर रही है भूपेश सरकार: रामशरण
Next articleबालको के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या, फार्म हाउस में मिली लाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here