fourthline desk फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को फाइनल का महामुकाबला होगा। डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और मेसी की टीम अर्जेंटीना इस मुकाबले में भिड़ेंगी। दोनों टीमों के वर्ल्ड कप हिस्ट्री में दो बार यह खिताब जीता है।
अर्जेंटीना को 36 साल से ट्रॉफी का इंतजार है। आखिरी बार टीम ने डिएगो मैराडोना की कप्तानी में 1986 में वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद से अर्जेंटीना इस ट्रॉफी को नहीं उठा सका है।
दूसरी तरफ फ्रांस ने 1998 और 2018 में वर्ल्ड कप जीता। फ्रांस के पास लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का मौका है। स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे गोल्डन बूट के दावेदार हैं।