कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में किया जाएगा आंदोलन
बिलासपुर (Fourthline)। मां से बच्चे को मिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के मामले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल उसेंडी ने कहा है कि आप ने बेबस और बेसहारा महिल को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया लेकिन उन पर धारा 151 लगाकर प्रदेश सरकार ने जेल भेज दिया है। कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने के लिए आप के कार्यकर्ता संघर्ष कर रहे थे लेकिन उनके साथ किया गया यह व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार में कानून और व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है । पूरे प्रदेश में अराजकता फैल गई है और कांग्रेस के बड़े नेताओं के दबाव में आकर पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है । प्रदेश अध्यक्ष ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस ने किन तथ्यों के आधार पर मामला दर्ज किया कि 65 दिनों बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है । बालिका का बयान दर्ज कराने में पुलिस ने 2 महीने का समय क्यों लिया ? पॉक्सो एक्ट के तहत किशोर न्यायालय में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई ? मासूम बच्ची को बाल कल्याण केंद्र में क्यों रखा गया ? उन्होंने कहा शीघ्र ही आम आदमी पार्टी आंदोलन छेड़ेगी।

Previous articleत्रिलोक श्रीवास कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक पद से हटाए गए ्
Next articleअटल विश्वविद्यालय के कुल उत्सव में डीएलएस के छात्र – छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here