बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के 11 वें कुल उत्सव का समापन हुआ 3 दिन तक चलने वाले इस कुल उत्सव में मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके एवम कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपाई द्वारा विभिन्न विधाओं में डी.एल.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मुक्ता कुमारी(स. प्रा. शिक्षा विभाग) एवं संस्कृति शास्त्री (सहायक प्राध्यापक भूगोल) के मार्गदर्शन में सराहनीय सहभागिता की । कविता में प्रथम स्थान रविकांत राजपूत (पीजीडीसीए( फुगड़ी में प्रथम स्थान देवकी साहू( बी.ए. द्वितीय वर्ष )एवं लोकगीत में तृतीय स्थान दुलारी पैकरा(बीएड) बाटी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अनिल साहू (बी.ए. द्वितीय वर्ष) एवं निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान नंदिनी सिंह ( बीएड ) प्राप्त किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र दुबे, उच्च न्यायालय सिक्किम के पूर्व न्यायाधीश सतीश अग्निहोत्री , सांसद अरुण साहू संसदीय सचिव डा रश्मि सिंह, शहर विधायक शैलेश पांडे मौजूद थे। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रंजना चतुर्वेदी चेयर पर्सन श्रीमती निशा बसंत शर्मा , शासी निकाय के उपाध्यक्ष पार्थ शर्मा , सतीश शर्मा, संजय शर्मा एवं प्रताप पांडे एवं स्टाफ के लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Previous articleअसहाय महिला के लिए न्याय मांगने वालों की गिरफ्तारी प्रदेश सरकार की तानाशाही – आप
Next articleप्रेस क्लब में कवि गोष्ठी का आयोजन, तनवीर हसन, खुर्शीद हयात और सुधीर सक्सेना करेंगे रचना पाठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here