सारंगढ़। जिले के टिमरलगा गांव के पास पानी से
भरे खदान में एक कार के गिर जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 साल की लड़की तैरकर बाहर निकल गई।
कार में 5 लोग सवार थे। एक का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस की टीम मौके पर 3 लोगों कीतलाश कर रही है।लड़की को मामूली चोट आई है।
लड़की के मुताबिक कार से 5 लोग ओडिशा गए हुए थे। सुबह सभी टिमरलगा गांव लौट रहे थे । कार को रिवर्स करने के दौरान गाड़ी नीचेपानी से भर खदान में जा गिरी। राहगीरों द्वारा
इसकी सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचरेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने एक का शव
बरामद कर लिया है। गोताखोरों की मददसे बाकी लोगों की तलाश जारी है। बताया जारहा है कि टीमरलगा के सरपंच महेंद्र पटेल अपनेमाता-पिता, पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ
ओडिशा से लौट रहे थे तभी ये हादसा हो गया।