मांदर की थाप व शैला नृत्य के साथ भगवा अंगवस्त्र भेंटकर नेताओं ने किया वेलकम

सूरजपुर। CM gets warm welcome in Surajpur: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज प्रथम सूरजपुर आगमन पर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर पार्टी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया । श्री साय अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित सियानजन सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे हैं।

CM gets warm welcome in Surajpur: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व में  मंत्री,  विधायकों  जिला संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने  मांदर व शैला नृत्यदल के साथ भगवाअंग वस्त्र  पुष्पगुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

CM gets warm welcome in Surajpur: इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री व भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े,  प्रेमनगर  विधायक भूलन सिंह मरावी, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, वरिष्ठ नेता भीमसेन अग्रवाल, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, सामरी विधायक श्रीमती उदेश्वरी पैकरा, पूर्व विधायिका श्रीमती रजनी रविशंकर त्रिपाठी, भाजपा प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा,  नपा उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, भाजपा  युवा मोर्चा जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश पैकरा, देव गुप्ता, मुकेश, सोनू, विकाश सहित काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Previous articleCG Liquor scam: निलंबित अफसर अरुणपति त्रिपाठी और त्रिलोक ढिल्लन को जमानत नहीं, हाईकोर्ट ने की याचिका खारिज
Next articleInternational Master League T20: इंटरनेशनल मास्टर लीग T20 रायपुर में, सचिन तेंदुलकर करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here