तीन साल में 1000 से ज्यादा पौधों का रोपण
बिलासपुर( Fourthline)। जीवनदायिनी अरपा में हरियाली बिछाने अर्पण अर्पण महाअभियान 3 वर्षों से सतत पौधारोपण कर रहा है। समिति के सदस्य अरपा नदी के किनारे पौधा लगाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी भी संभाल रहे हैं और लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। नदी के किनारे के साथ ही महामाया मंदिर से कोनी तक सड़कों के बीच बनाए गए डिवाइडर में भी हरियाली बिछाने का काम समिति के पदाधिकारी कर रहे हैं। गर्मी के दिनों में पानी की सिंचाई भी स्वयं के प्रयास से करते हैं। ग्राम रमटाला में भी सड़क किनारे पौधारोपण किया गया है। कोनी रोड के दोनों किनारे पर 100 पौधे लगाए गए हैं समिति के संयोजक श्याम मोहन दुबे ने Fourthline को बताया कि सारे पौधे सुरक्षित व स्वस्थ हैं
अरपा नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अर्पण महा अभियान जन आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने महामाया चौक प्रताप टॉकीज शनिचरी दयालबंद पुल के दोनों किनारे बोर्ड लगाए हैं और नदी में कचरा ना फेंकने की अपील भी कर रहे हैं । लोगों को कचरा वह फूल माला वगैरा नहीं डालने के लिए भी निवेदन किया जा रहा है । इसका मुख्य उद्देश्य को साफ सुथरा रखना है अरपा को साफ सुथरा बनाने में हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं इस आंदोलन से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं।
फेस 3, 4 और 5 के पौधे बड़े हो गए
श्री दुबे ने बताया आपसीमाता की सेवा प्हर रविवार को निर्धारित समय पर होती है फेस 3 4 और 5 के पौधे अब बड़े हो गए हैं सभी पौधे स्वस्थ और सुंदर हैं उनकी लगातार निगरानी भी की जा रही है ताकि कोई नुकसान ना पहुंचा सके समिति के सदस्यों व जन सहयोग से यह काम लगातार आगे बढ़ रहा है उन्होंने बताया विट्ठल भाई पटेल के सौजन्य से तीन गार्डन पाइप समिति को उपलब्ध कराए गए हैं फेस 6 के पौधों में जलापूर्ति की जरूरत पड़ रही है जिसके लिए पर्याप्त गार्डन पाइप हो गए हैं।
समिति के लिए जगजीत सिंह शरणजीत डॉक्टर जोश डॉक्टर श्री डॉक्टर प्रिया मिश्रा विट्ठल भाई पटेल जय पाठक दिग्विजय पाठक अमित पांडे वर्षा ताम्रकार अनुष्का वर्षा दुबे आर्य दुबे बसंत जयसवाल राजकुमार जयसवाल संजय जयसवाल आशुतोष शर्मा चुन्नू अरिहंत कुश तिवारी संतोष साहू जितेन श्रीवास्तव अरुण मिश्रा प्रकाश तिवारी और अभिषेक ठाकुर लगातार कार्य कर रहे हैं।