सूरजपुर। Assurance of relief: सुभाष चौक में रविवार को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। वर्षों से सड़क के किनारे दुकानें संचालित कर रहे लगभग 34 व्यापारियों की दुकानों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। इस कार्रवाई से जहां नगर में यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, वहीं इससे प्रभावित हुए व्यापारियों में बेचैनी और चिंता भी देखी गई।
Assurance of relief: व्यापारियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए विधायक भूलन सिंह मरावी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया है कि प्रभावित व्यापारियों को जल्द ही वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका और जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर ठोस कदम उठाया जाएगा।
Assurance of relief: विधायक श्री मरावी ने बातचीत में कहा कि सूरजपुर शहर को सुंदर, सुव्यवस्थित और जाम मुक्त बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार विकास के हर मोर्चे पर काम कर रही है,चाहे वह अधोसंरचना हो,नागरिक सुविधाएं हों या रोजगार के अवसर। सूरजपुर में सड़क चौड़ीकरण, हेलीपैड रोड विस्तार, जल-निकासी व्यवस्था और शहर के मुख्य चौराहों का सौंदर्यीकरण इसी दिशा में चल रही योजनाएं हैं।
Assurance of relief: उन्होंने सुभाष चौक से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस कार्रवाई से शहर की यातायात व्यवस्था सुगम और सुरक्षित हो सकेगी।लेकिन इसके साथ-साथ यह हमारी ज़िम्मेदारी भी है कि जिन व्यापारियों को इससे नुकसान हुआ है, उन्हें पुनर्व्यवस्थित किया जाए। मैं व्यापारियों की पीड़ा को समझता हूं और मैं उनके साथ हूं। शीघ्र ही व्यापारियों से चर्चा कर उनकी राय के अनुरूप समाधान निकाला जाएगा।विधायक श्री मरावी ने आश्वासन दिया कि प्रभावित दुकानदारों को नगर पालिका की उपलब्ध दुकानों या अन्य वैकल्पिक स्थलों पर पुनः स्थापित करने के लिए प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों, किसानों, युवाओं और हर वर्ग के साथ है। कोई भी व्यक्ति विकास के इस दौर में पीछे न छूटे, यही हमारी नीति और नीयत है।
Assurance of relief: उन्होंने व्यापारियों द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई में शांतिपूर्ण सहयोग देने की सराहना करते हुए कहा कि यह सूरजपुर की जागरूकता और परिपक्वता का प्रतीक है।व्यापारियों का यह संयम और सहयोग व्यर्थ नहीं जाएगा,उनके हित में हरसंभव प्रयास करूंगा।विधायक की इस प्रतिक्रिया के बाद नगरवासियों और व्यापारियों के बीच राहत की उम्मीद जगी है। लोगों को विश्वास है कि प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अब पुनर्स्थापना की दिशा में ठोस और सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। वहीं आने वाले समय में सूरजपुर एक आधुनिक और सुव्यवस्थित नगर के रूप में तेजी से विकसित होगा।

