बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात,,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन,कोतवाली,अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं अन्य राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी सहित शहर के सभी थाना प्रभारियों ने दलबल के साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया।

50 से अधिक वाहनों में लगभग 200 की संख्या में अधिकारी और जवान फ्लैग मार्च में शामिल थे ।आम नागरिकों में नशे के विरुद्ध जागरूकता लाने हेतु जारी निजात अभियान के अंतर्गत आकर्षक बैनर फ्लेक्स लगाकर निजात रथ को भी फ्लैग मार्च में शामिल किया गया। निजात रथ के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया गया तथा नशामुक्त होली पर्व का संदेश दिया गया।


फ्लैग मार्च के रूट में शहर के सभी भीड़ भाड़ वाले,संवेदनशील स्थानों तक पहुंची। फ्लैग मार्च पुलिस परेड ग्राउंड से शुरू होकर अग्रसेन चौक,गांधी चौक , गुरुनानक चौक से रेलवे क्षेत्र होते हुए व्यापार विहार,महाराणा प्रताप चौक,गुंबर चौक,मंगला चौक न्यायालय परिसर होकर नेहरू चौक महामाया चौक,वसंत विहार चौक से लिंगियाडीह होकर बिलासा चौक,गोलबाजार,बृहस्पति बाजार हो कर वापस पुलिस परेड ग्राउंड पहुंची। पूरे शहर के भ्रमण पश्चात थानों को आवंटित अतिरिक्त पेट्रोलिंग द्वारा पर्याप्त बल के साथ थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया

Previous articleआय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व सीएम के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की जमानत याचिका खारिज
Next articleपूर्व सीएम के प्रमुख सचिव अमन सिंह ने ईओडब्ल्यू ने की 7 घंटे पूछताछ, आय से अधिक संपत्ति का मामला है दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here