बिलासपुर । बहुचर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड के फरार शूटर संदीप यादव उर्फ़ पप्पू दाढ़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उसे उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। वह वारदात के बाद से फरार था। उस पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और सिविल लाइन सीएसपी आईपीएस संदीप कुमार पटेल ने पत्रकारों को बताया कि वारदात के बाद से फरार इस शूटर की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से निरन्तर संपर्क बनाकर रखा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम की भी घोषणा की गई थी। शूटर संदीप यादव घटना को अंजाम देने के बाद बनारस और उसके बाद कोलकाता में जाकर छुप गया था। लखनऊ आने पर वह पुलिस की गिरफ्त में आया। उसने बताया कि प्रत्येक शूटर् को वारदात को अंजाम देने के लिए 2-2 लाख रुपये दिए गए थे।. लखनऊ से ट्रांजिट रिमांड पर उसे लाया गया और अब उससे आगे पूछताछ की जाएगी। इस हत्याकांड में इस शूटर सहित 20 आरोपी अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Previous articleबिलासपुर प्रेस क्लब ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए आवाज बुलंद करने पर विधायक का जताया आभार
Next articleबाल कल्याण समिति का विवाद सीएम हाउस पहुंचा, जिला प्रशासन कर रहा जांच रिपोर्ट तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here