पत्रकारों को जल्द मिले आवास- वीरेन्द्र गहवई
बिलासपुर । सीएम भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है, और इसे जल्द ही विधानसभा में पारित किया जाएगा। बीते 2 मार्च को विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून के मुद्दे को बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने प्रमुखता से सदन में उठाया था। इसके लिए बिलासपुर प्रेस क्लब ने विधायक शैलेष पांडेय का आभार व्यक्त किया है।साथ ही बिलासपुर के पत्रकारों के लिए आवास की मांग दोहराई है।


बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र गहवई ने कहा, कि पत्रकारों के हितों का ध्यान रख विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया । बिलासपुर प्रेस क्लब ओर से विधायक शैलेष पाण्डेय का आभार जताया गया।इस मौके पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर भी मौजूद थे। प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा, कि पत्रकार सुरक्षा क़ानून को मुख्यमंत्री ने इसी सत्र में पास करने की बात कही है, जो पत्रकारों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाती है। पत्रकार सुरक्षा कानून से मीडिया कर्मियों का उत्पीड़न रुकेगा, और वे अधिक उत्साह के साथ जनहित में अपना कर्तव्य निभा सकेंगे।

Previous articleसंगीत, योग और ध्यान तनाव दूर करने के सबसे अच्छे साधन, नशे से रहें दूर – पटेल
Next articleसंजू त्रिपाठी हत्याकांड का एक फरार शूटर लखनऊ से गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here