सारंगढ़ । रायगढ़ – रायपुर मार्ग पर आज सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खेल रहे पांच बच्चों को कुचल दिया। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो जबकि तीन हालत गंभीर है।
पुलिस के मुताबिक ये घटना रायगढ़ जिले से पचपन किलोमीटर दूर सारंगढ़ के ग्राम बटाऊपाली की है , जहाँ आज सुबह करीब ग्यारह बजे गांव के बच्चे खेलते हुए इस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।

सथानीय लोगों के मुताबिक 6 बच्चे पास के घर एक परिवारिक कार्यक्रम मे आये थे सड़क के किनारे बच्चे खेलने में लगे थे, तभी एक तेज रफ़्तार डंपरर 5 बच्चों को कुचलते हुए निकल गया।
घटना के पश्चात आक्रोशित ग्रामवासी और परिजनों ने सड़क पर ही धरना देकर बैठ गये हैँ। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगो को समझाने का बहुत प्रयास, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम रखा है। बताया जाता है कि इस चक्का जाम के कारण रायगढ़ – रायपुर नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

घटना में घायल तीन बच्चियों को गंभीर हालत में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।जो बच्चे गांव में खेल रहे थे उनके नाम राखी सिदार (17 वर्ष), कविता सिदार (10 वर्ष), अंजू सिदार (16 वर्ष), भारती सिदार (1 वर्ष), डिंकी सिदार (10 वर्ष), अंतरा सिदार (13 वर्ष) है। आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्‍का जाम कर दिया है।

चालक डंपर सहित फरार
तेज रफ्तार डंपर चालक इस दौरान मौके का फायदा उठाकर वाहन सहित फरार हो गया । पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए नाकेबंदी करने की बात कही है।

Previous articleसरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना फिर लागू होगी, केन्द्रीय वित्त मंत्री ने समिति के गठन का किया ऐलान
Next articleस्वर्गवासी को मनरेगा में किया गया 74 हजार 680 रूपए का मजदूरी भुगतान !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here