नई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। एक चरण में 10 मई को वोटिंग होगी. 13 मई को वोटों की गिनती होगी. निर्वाचन आयोग ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस में इसकी घोषणा की। कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पहले ही जारी कर दी है तो जेडीएस ने भी 94 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहले ही कर दिया है।
राज्य की चुनावी बाजी जीतने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस जैसी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के सहारे बीजेपी अपनी सत्ता को बचाए रखने की प्रयास करेगी। कांग्रेस डीके शिवकुमार और सिद्धरमैया जैसे चेहरे के दम पर दोबारा से सत्ता में वापसी रास्ता तलाशेगी। वहीं, कुमारस्वामी की अगुवाई में जेडीएस एक बार फिर से किंगमेकर बनने की कोशिश करेगी।