नई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। एक चरण में 10 मई को वोटिंग होगी. 13 मई को वोटों की गिनती होगी. निर्वाचन आयोग ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस में इसकी घोषणा की। कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पहले ही जारी कर दी है तो जेडीएस ने भी 94 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहले ही कर दिया है।
राज्य की चुनावी बाजी जीतने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस जैसी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के सहारे बीजेपी अपनी सत्ता को बचाए रखने की प्रयास करेगी। कांग्रेस डीके शिवकुमार और सिद्धरमैया जैसे चेहरे के दम पर दोबारा से सत्ता में वापसी रास्ता तलाशेगी। वहीं, कुमारस्वामी की अगुवाई में जेडीएस एक बार फिर से किंगमेकर बनने की कोशिश करेगी।

Previous articleबाराती बस और ट्रक में भिड़ंत, एक की मौत, 80 से अधिक घायल , कई की हालत गंभीर
Next articleकिसान न्याय योजना को तस्कर न्याय योजना कहने पर पूर्व मंत्री अजय चंन्द्राकर का पुतला फूंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here