बिलासपुर । सरकार की किसान न्याय योजना को किसान तस्करी न्याय योजना कहने पर ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक के नेतृत्व में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का नेहरू चौक में पुतला दहन किया गया । इस अवसर पर विधायक शैलेष पाण्डेय, बैजनाथ चंन्द्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैक, श्रीमती वाणी राव, अनिल टाह, महेश दुबे, अभयनारायण राय, अरुण सिंह चौहान, संतोष दुबे, संजय साहू, रिंकु शर्मा, काजू महराज एवं ग्राम सेदरी, सेमरताल, भरारी, सरकंडा, बिरकोना, चपोरा, रानीगांव, कर्रा, नगोई, पौसरा, बोदरी, सैदा, सकरी, छतौना, बिल्हा, हिर्री, मोपका, तोरवा, सिलपहरी के किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर श्री नायक ने कहा कि पूर्व मंत्री ऐसा कहकर किसानों का अपमान किया है जिसके लिए मांफी मांगनी चाहिए।
किसानों ने भूपेश सरकार द्वारा शुरू की गई किसान न्याय योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पिछले चार सालों मे खेती किसानी छत्तीसगढ़ में काफी संमृद्धि आयी है। किसानों ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कि टिप्पणी पर अफ़सोस जताया और कहा कि उनकी से हम दुखी हैं और पूर्व मंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।