बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी सदन के अन्दर और बाहर अडानी मामले में राहुल गांधी के सवालों से घबराई हुई है। षड़ंयत्र के तहत कोर्ट का सहारा लेकर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को बर्खास्त किया गया । संवैधानिक व्यवस्था को भी ताक पर रख दिया गया।
कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह पर यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि सदन में राहुल को बोलने नहीं दिया गया। अडानी के सवाल पर सदन में पहली बार ऐसी स्थिति बनी कि आवाज को ही म्यूट कर दिया गया। राहुल गांधी ने जानना चाहा था कि अडानी की कम्पनी में 20 हजार करोड़ कहां से आया और यह पैसा किसका है? शेल कम्पनी के बारे में सवाल करने से रोका गया।
इस मामले में अमेरिका के बाद जर्मनी की प्रतिक्रिया परश्री चौबे ने कहा कि लोकतंत्र को समझने और जानकारी रखने वाले किसी भी देश को अपनी बात रखने का हक है। देश भर में लोकतंत्र को बचाने जन सत्याग्रह से लेकर मशाल जुलूस निकाला जाएगा। प्रदेश प्रभारी शैलजा भी बिलासपुर आएंगी।
श्री चौबे ने कहा कि केन्द्र सरकार विपक्ष को परेशान कर रही है। कभी ईडी तो कभी सीबीआई के माध्यम से विपक्ष को प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी झुकने वाली नहीं है।