अटल विवि के छात्र-छात्राओं को नवीनतम तकनीकी जानकारी वेबीनार से
बिलासपुर (Fourthline )। कंप्यूटर तकनीक में प्रतिदिन हो रहे परिवर्तन से छात्रों को अवगत कराने के लिए अटल यूनिवर्सिटी नियमित वेबीनार करेगी। क्योंकि इस गति से पाठ्यक्रम में परिवर्तन करना संभव नहीं है। तकनीकी विभाग से इस प्रयास के कुलपति आचार्य वाजपेई ने सराहना की है पहली वेबीनार सफल रही और छात्र- छात्राओं ने इसका लाभ उठाया।
कंप्यूटर साइंस से संबंधित आधुनिक तकनीकों के विकास की जानकारी देने के लिए समय-समय पर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इस बार अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार श्रृंखला शुरू की गई है, जिसका विषय इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड इट्स एप्लीकेशन है । इसमें देश के विविध विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे । साथ ही अमेरिका ओमान इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया मॉरीशस , कुवैत के साथ-साथ भारत के विभिन्न संस्थानों के विषय विशेषज्ञ सम्मिलित हैं। कुलपति डॉ. एडीएन वाजपेई ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा की विद्यार्थियों को इसका बहुत अच्छा लाभ मिलेगा। डॉ. होता ने कहा कि कंप्यूटर तकनीक में रोज नए बदलाव हो रहे हैं तथा पाठ्यक्रम में उस गति से बदलाव करना संभव नहीं है इसीलिए वेबीनार बहुत उपयोगी है । इससे नवीनतम जानकारी उपलब्ध हो पाएगी। पहले दिन मॉरीशस के डॉ. आशीष गाडेकर ने इंडस्ट्री पर अपना व्याख्यान दिया सह संयोजक डॉ रश्मि गुप्ता थीं।