चित्त को एकाग्र करने का विज्ञान है योग- बाजपेई
बिलासपुर (Fourthline )।भारत योग में अग्रणी है ।अमेरिका में भी योग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। अमेरिका से आई श्रीमती एंजी वर्कमैन ने आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में योग का अभ्यास कराया।
विश्वविद्यालय में योग प्रदर्शन का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि योग विशेषज्ञ एनजी वर्कमेंन थी। कुलपति डॉ एडीएन बाजपेई ने कहा योग जीवन जीने की कला है योग का विकास भारत की भूमि से हुआ है और यह चित्त को एकाग्र करने का विज्ञान ह
योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष श्री गौरव साहू ने कहा कि बिलासपुर को योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का हक बनाने का प्रयास कर रहे हैं कार्यक्रम में संत बिनोवा भावे प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र मंगला से हरिभाई मेहर श्रीमती गीता तिवारी फूड प्रोसेसिंग विभाग अध्यक्ष यशवंत पटेल तथा नेचुरल नेचुरोपैथी के समस्त छात्र-छात्रा रितु नारायण दुर्गेश राहुल नीतीश प्रिय श्वेता अंजलि वर्षा तिवारी सहित बहुत से छात्र-छात्राएं उपस्थित थे