बिलासपुर।ईद के मौके पर जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के लोगों ने ईदगाह पहुँच कर एक दूसरे से गले मिल कर दी ईद की बधाई दी। ईदगाह में आपसी सौहार्द देखने को मिला । सभी वर्ग, समाज के लोगों ने ईदगाह पहुँच कर ईद की बधाई दी। मुस्लिमों ने भी दिल से सब का खैरमकदम किया और सब को बधाई दी।
आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष ईदगाह पहुंची जहाॅं पर उन्होंने काज़ी सहित नमाजियों को ईद की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान उन्होंने कहा है कि ईद उल फितर प्रेम भाईचारे व त्याग का त्योहार है, जिसे हम सभी को मिल जुलकर मनाना चाहिए। ये त्योहार है जो हमें आपसी एकता को मजबूत करने पर बल देता है।

Previous articleहृदय और फेफड़े के लिए तंबाकू का सेवन सबसे खतरनाक – डा. राकेश
Next articleगांव-गांव जाएंगे आप पदाधिकारी और कार्यकर्ता, गौठानों में हुए भ्रष्टाचार की खोलेंगे पोल – कोमल हुपेंडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here