जांजगीर-चांपा । ग्राम पंचायत जनपद पंचायत अकलतरा के पशु आश्रय शेड में 215 ट्रेक्टर पैरा जलकर स्वाहा हो गया। इसकी कीमत 2 लाख 15 हजार रूपये आंकी गई है।।
ग्राम पंचायत सचिव की सूचना पर अकलतरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
ग्राम पंचायत अमरताल की गोठान में जिला प्रशासन द्वारा पैरादान महोत्सव मनाया गया था। इस दौरान की गई अपील के बाद किसानों, ग्रामीणों, स्व सहायता समूह की महिलाओं ने गोठान में पैरा दान किया था। इस पैरा का उपयोग गोठान में आने वाले पशुओं के लिए चारे के रूप में किया जाना था। अज्ञात कारणों से पैरा के ढेर में आग लग गई। अमरताल सचिव रामायण यादव ने बताया कि शनिवार 4 फरवरी को गोठान में पशुओं के लिए रखे पैरा के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे चारों ओर फैल गई। किसानों, ग्रामीणों की सहायता से बुझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।।