तखतपुर (बिलासपुर)। प्रधानमंत्री आवास के लिए एक सरपंच ने 20 हजार रुपए ले लिए और आवास मंजूर नहीं होने पर उसने पैसे वापस मांगे तो खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। पुलिस ने सरपंच और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना 8 जुलाई की बताई गई है। ढनढन ग्राम पंचायत के सरपंच उमेश ध्रुव ने शिवचरण से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए ले लिए थे। आवास मंजूर नहीं होने पर उसने रुपए वापस मांगे। सरपंच पैसे लौटाने में टालमटोल करता रहा। 8 जुलाई को शिवचरण रूपए मांगने एक बार फिर सरपंच के यहां गया। इसी बात पर विवाद के बीच सरपंच और उसके सहयोगियों ने शिवचरण को खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा। इस पिटाई का लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल है। शिवचरण की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

