काठमांडू। नेपाल में शुक्रवार रात को आए तेज़ भूकंप में करीब 130 लोगों के मारे जाने और 140 से अधिक के घायल होने की खबर है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।
भूकंप का केंद्र नेपाल का जाजरकोट था और इसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी महसूस किया गया।
रात 11.47 बजे आए 6.4 तीव्रता के इस भूकंप में सबसे अधिक नुक़सान करनाली प्रांत के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में हुआ है।
नेपाली पुलिस के प्रवक्ता कुबेर कादायत के अनुसार सबसे अधिक जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में हुई हैं।

