काठमांडू। नेपाल में शुक्रवार रात को आए तेज़ भूकंप में करीब 130 लोगों  के मारे जाने और 140 से अधिक के घायल होने की खबर है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

भूकंप का केंद्र नेपाल का जाजरकोट था और इसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी महसूस किया गया।

रात 11.47 बजे आए 6.4 तीव्रता के इस भूकंप में सबसे अधिक नुक़सान करनाली प्रांत के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में हुआ है।

नेपाली पुलिस के प्रवक्ता कुबेर कादायत के  अनुसार सबसे अधिक जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में हुई हैं।

Previous articleभूपेश बघेल को महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटरों से मिले 508 करोड़  , ईडी का सनसनीखेज दावा, सीएम ने कहा -सबसे बड़ा मजाक
Next articleअगले पांच तक गरीबों को मुफ्त राशन देने  का वादा, भाजपा  सरकार बनी तो घोटालेबाजों को जेल भेजेंगे – मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here