रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मनोज मंडावी के निधन से रिक्त हुई बस्तर संभाग के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में दिवंगत मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने शिक्षिका के रूप में शासकीय सेवा से त्यागपत्र देकर स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस से वही उम्मीदवार हौंगी। अब उनके सामने भाजपा से कौन होगा पार्टी को तय करना है।
इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सिंह मंडावी को 72,520 वोट मिले थे। भाजपा के देवलाल दुग्गा दूसरे नंबर पर थे, उन्हें 45,827 मत प्राप्त हुए थे। चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया था, आप प्रत्याशी कोमल हुपेंडी को 9634 वोट मिले थे। हुपेंडी तीसरे स्थान पर रहे। साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी मानक दरपट्टी को 9611 मत प्राप्त हुए थे।