नई दिल्ली: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कल यानी 22 जनवरी को होने वाली है। इससे पहले यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।

Ram Mandir Pran Pratishtha: अनुष्ठान और पूजा पाठ का दौर भी लगातार चल रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां पहुंचने का शिड्यूल भी जारी हो चुका है। इस बीच देश और दुनिया से भगवान राम के लिए तरह-तरह के उपहार आ रहे हैं।

Ram Mandir Pran Pratishtha: श्रीराम मंदिर के लिए आए तमाम तोहफों में यह बेहद खास है। वड़ोदरा में एक 108 फीट लंबी धूपबत्ती तैयार की गई है। इसका वजन 3500 किग्रा है। इस धूपबत्ती को बनाने में छह महीने का समय लगा और इसकी कीमत 5 लाख रुपए है।

Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व इसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महंत नृत्य गोपाल दास द्वारा जलाया गया। इसको बनाने में गाय के गोबर, घी, खुशबू, हर्ब्स और फूल के पत्तियों का इस्तेमाल किया गया है। बताया जाता है कि यह एक महीने तक जलती रहेगी। यह भी दावा किया गया है कि इसकी खुशबू 50 किमी दूर तक पहुंचेगी।

Ram Mandir Pran Pratishtha: सूरत के एक हीरा व्यापारी ने खास हार बनाया है। यह हार राम मंदिर के थीम वाला है और इसमें 5000 अमेरिकन डायमंड और दो किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है। 40 कारीगरों ने मिलकर 35 दिनों में इस हार को तैयार किया है। राकेश ज्वेल्स के कौशिक काकादिया ने बताया कि यह हार बेचने के उद्देश्य से नहीं बनाया गया है। इसे राम मंदिर को बतौर तोहफा दिया जाएगा।

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी लोग कुछ न कुछ दान कर रहे हैं। हैदराबाद के एक शख्स ने भी बेहद खास तैयारी की है। इस व्यक्ति एक ऐसा लड्डू बनाया है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यह लड्डू 1265 किलो का है और इसे अयोध्या के राम मंदिर में चढ़ाया जाएगा।

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर वाली सिल्क बेड शीट

Ram Mandir Pran Pratishtha: इसी तरह विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने राम मंदिर छपी एक बेडशीट मंदिर के यजमान अनिल मिश्रा को दान की है। अनिल कुमार ने बताया कि इस बेडशीट को तमिलनाडु के एक सिल्क निर्माता ने बनाया है। इसके अलावा कश्मीर से आया केसर और काबुल का पानी भी राम मंदिर को मिलने वाले तोहफों की लिस्ट में शामिल है।

Previous articleरामलला बरसाएंगे उप्र पर कृपा, हर साल सरकार के खजाने में आएंगे 25 हजार करोड़, जाने कैसे  ?
Next articleसामाजिक सौहार्द्र की अनोखी मिसाल, रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय भी भागीदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here