•नरेन्द्र कुमार रात्रे
कोरबा। Korba police: जिला पुलिस अधीक्षक का प्रभार राजेश कुकरेजा ने आज विधिवत संभाल लिया। एसपी कुकरेजाकोरबा जिले में नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं और वे जिले की परिस्थितियों और चुनौतियों से भली-भांति परिचित हैं।
Korba police: यह प्रभार उन्हें पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के 11 दिनों के अवकाश पर जाने के कारण सौंपा गया है। कुकरेजा 17 अक्टूबर तक जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर रहेंगे। उनके कार्यकाल के दौरान नवरात्र और दशहरा जैसे बड़े त्योहारी आयोजन संपन्न होंगे, जिसके चलते जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। प्रभारी एसपी कुकरेजा को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सलामी दी गई और इसके बाद उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक का प्रभार संभाल लिया।
Korba police: प्रभारी एसपी कुकरेजा के अनुभव को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहारी सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। नवरात्रि और दशहरा उत्सव के दौरान जिले में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।