अपने हाथों से पहनाया , खिल उठे बच्चों के चेहरे 

सूरजपुर। Social Service: नंगे पांव स्कूल आने-जाने वाले बच्चों के लिए जूता-मोजा उपलब्ध कराने की  शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ स्कूल के प्रधान पाठक गौतम शर्मा की अपील पर जिले के समाजसेवी और व्याख्याता पिंकू शर्मा ने शाला में अध्ययनरत सभी 35 बच्चों को अपने हाथों से जूता मोजा पहनाया। जूता और मोजा पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

Social Service: पिंकू शर्मा ने इस अवसर  पर कहा कि उनका बचपन भी गरीबी में बीता। छोटी – छोटी जरूरतें भी आर्थिक तंगी के कारण उनके पिताजी पूरा नहीं कर पाते थे, क्योंकि एक छोटी सी पान की दुकान से परिवार का भरण – पोषण भी बहुत मुश्किल से हो पाता था । मैंने स्वयं भी अपने पिताजी की पान दुकान चलाने के साथ चाय और ब्रेड बेचकर अपनी पढ़ाई पूरी की और आज व्याख्याता के पद पर शासकीय नौकरी में हूं।  मैंने नौकरी में आने के साथ ही निर्णय लिया था कि प्रत्येक वर्ष दो शासकीय विद्यालय का चयन कर वहां के बच्चों को ज़रूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराऊंगा ।

Social Service:  इस वर्ष मैंने दो विद्यालय का चयन किया, जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ और शासकीय प्राथमिक शाला सरस्वतीपुर शामिल हैं। मुझे यह करके बहुत खुशी महसूस हुई कि मैं इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला पाया । निश्चित ही इस सहयोग से बच्चे जूते – मोजे पहनकर स्कूल आने में खुशी महसूस करेंगे और फिट रहेंगे। इससे उन अभिभावकों  के चेहरों पर भी खुशी देखने को मिली , जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों को जूते न दे पाने के कारण दुखी थे।

Social Service: प्रधान पाठक गौतम शर्मा और सभी अभिभावकों ने शाला परिवार की ओर से पिंकू शर्मा को इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधान पाठक गौतम शर्मा,पालक शिक्षक समिति की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रलेखा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बंटेश्वर सारथी और शिक्षक गोविन्द नारायण चन्द्रा उपस्थित थे।

Previous articleWeather alert : बंगाल की खाड़ी में उठे बवंडर से छत्तीसगढ़ सहित 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
Next articleReligion-Culture: व्यापार और जनसेवा के क्षेत्र में अग्रवाल समाज एक मिसाल : लक्ष्मी राजवाड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here