सूरजपुर। Dussehra: जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल स्थित अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में सूरजपुर सेवा समिति द्वारा दशहरा महोत्सव के अवसर पर विशाल रावण दहन व प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम व आकर्षक आतिशबाजी  देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। 

Dussehra: सूरजपुर सेवा समिति के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल व सचिव रामकृष्ण ओझा ने बताया कि सायं सात बजे स्टेडियम ग्राउंड में 60 फीट के रावण का दहन और 45 फीट के कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतले का दहन किया जायेगा। नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक के उपरांत समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आवश्यक जिम्मेदारियां दी गई। 

Dussehra:  दशहरा महोत्सव में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अति विशिष्ठ अतिथि प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, नपा अध्यक्ष केके अग्रवाल, कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे,  जिपं सीईओ नंदिनी साहू, डीएफओ पंकज कमल होंगे वही अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल करेंगे। नगर की समस्त दुर्गापूजा समितियों के पदाधिकारी अतिथि होंगे।

Dussehra: इसके पूर्व अग्रसेन भवन से भगवान श्रीराम की भव्य  झांकी नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्टेडियम ग्राउंड पहुंचेगी। झांकी की पूजा-अर्चना कर असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में रावण के पुतले का दहन किया जायेगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति के पदाधिकारियों में मुकेश गर्ग, प्रवेश गोयल ,रितेश गुप्ता, पुनित गुप्ता, श्रवण चौरड़िया,संजय डोसी, सुरेन्द्र राजवाड़े, आनंद सोनी सहित नगर की समस्त दुर्गा पूजा समितियां दशहरा महोत्सव में सक्रिय हैं।

उज्जैन की डमरू-ताशा टोली व यूपी की राम झांकी विशेष आकर्षण

Dussehra: राम दरबार की झांकी अग्रसेन भवन से प्रारंभ होगी,  जिसमें उज्जैन से आये डमरू व ताशा की टोली शिव तांडव व यूपी से आये कलाकारों के द्वारा राम दरबार झांकी की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

Previous articleTata Group: नोएल बने रतन टाटा के उत्तराधिकारी, टाटा ट्रस्ट की बैठक में किए गए नामांकित
Next articleBangladesh: बांग्लादेश में पीएम मोदी ने मां काली को चढ़ाया था चांदी का मुकुट, हो गई चोरी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here