अम्बिकापुर। Great success : स्थानीय कुंडला सिटी निवासी शुभम अग्रवाल ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा में पहली बार में सफलता हासिल करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। शुभम ने 390 में से 383 अंक प्राप्त किए, जिसके चलते उन्हें भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के प्रतिष्ठित पद पर नियुक्ति मिली है। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ से किसी अभ्यर्थी ने इस परीक्षा में टॉप किया हो।
Great success : दो चरणों में हुई कठिन परीक्षा, 19 लाख में से चुने गए 18 हजार-SSC CGL को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के बाद देश की सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा के पहले चरण में देशभर से 19 लाख युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें से लगभग 1.6 लाख अभ्यर्थी दूसरे चरण के लिए चुने गए। दो चरणों की कड़ी प्रक्रिया के बाद 18 हजार युवाओं का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में अधिकारी पदों के लिए हुआ। शुभम ने अपने पहले ही प्रयास में यह शानदार उपलब्धि हासिल कर ली।
Great success : मेहनत और लगन से मिली सफलता-शुभम के पिता मुकेश अग्रवाल एक व्यापारी हैं, जबकि शुभम खुद अंबिकापुर में ट्यूशन क्लासेस चलाते थे। उनकी शैक्षणिक यात्रा भैयाथान के नेहरू बाल विद्या मंदिर से शुरू हुई, फिर सूरजपुर के ग्लोबल पब्लिक स्कूल और भैयाथान के सरकारी स्कूल से आगे बढ़ी। इसके बाद शुभम ने इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा पास की और एनआईटी रायपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। UPSC की प्रारंभिक परीक्षा में तीन बार सफलता के बावजूद उनका सपना अखिल भारतीय स्तर पर टॉप करने का था, जो अब SSC CGL के जरिए पूरा हुआ।
CG News : शुभम ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, भाई, धर्मपत्नी और गुरुजनों को दिया। उनका कहना है, “नियमित पढ़ाई और ट्यूशन क्लासेस के जरिए मैं लगातार मेहनत करता रहा। मेरा लक्ष्य था कि देशभर में नाम हो और इसके लिए मैंने पूरे मनोयोग से तैयारी की।” उनकी यह सफलता न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। शुभम अब विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।

