रायपुर। Natu-Natu Song: छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के पाटन में मजदूर दिवस के अवसर फिल्म RRR के ऑस्कर विनिंग नाटू-नाटू सॉन्ग की तर्ज पर अब बोरे-बासी सॉन्ग बनाया गया है। इस गीत को छत्तीसगढ़ी में तैयार किया गया है। गाने के बोल हैं..प्याज मिर्चा संग पताल चटनी में दबा के खाबो बासी.. बासी..बासी…बोरे बासी, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Natu-Natu Song: बता दें कि बोरे-बासी, ऐसा भोजन है, जिसे छत्तीसगढ़ के लोग काफी पसंद करते हैं। इसे सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना गया है। पिछले साल तो मुख्यमंत्री ने मजदूर दिवस यानी 1 मई के दिन खासतौर पर इसे खाने की अपील भी की थी। जिसके बाद प्रदेश में बोरे-बासी उत्सव मनाया गया था।
Natu-Natu Song: इस गाने का निर्माण रायपुर के रहने वाले सुमित साहू ने किया है। सुमित पेशे से एक फिल्म निर्माता, डायरेक्टर और सिंगर हैं। गाने का निर्माण करने वाले सुमित ने बताया कि नए गाने बनाने से लेकर पुराने गानों का रीमेक कर नया टेस्ट देना उन्हें पसंद है। इसके पहले भी उन्होंने कोरोना वायरस के समय एक रैप सॉन्ग बनाया था, जो नेशनल लेवल पर फेमस हुआ।
0.Natu-Natu Song: दुर्ग के पाटन में हुई शूटिंग
सुमित साहू ने बताया कि नाटू-नाटू गाने को जब ऑस्कर में जाने के लिए चुना गया तो उन्हें बहुत गर्व महसूस हुआ। जिसके बाद छत्तीसगढ़ी भाषा में भी इस गाने को बनाने की इच्छा थी। इस वजह से हमने तय किया कि इसे बनाएंगे। इस गाने की शूटिंग दुर्ग के पाटन स्थित बोहारहीह गांव में हुई है।