रायपुर। Deployment of  Indian Army’s:  भारत – पाकिस्तान में तनाव के बीच इंडियन आर्मी का डिप्लॉयमेंट तेज हो गया है। मंगलवार सुबह रायपुर नागपुर रूट के डोंगरगढ़ रेलेव स्टेशन में जवानों से भरी सेना की बख्तरबंद गाड़ियां पहुंची। विशेष ट्रेन को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के बीच की लाइन पर रोका गया।

Deployment of  Indian Army’s: रेलवे सुरक्षा बल (RPF), जीआरपी और डॉग स्क्वायड ने उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया। रेलवे सुरक्षा बल सेना के जवानों और अधिकारियों से घिरी इस ट्रेन के आसपास आम लोगों को फटकने तक नहीं दिया गया। करीब एक घंटे तक यह सैन्य ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। इसके बाद अपने गंतव्य पर रवाना हो गई।

Deployment of  Indian Army’s: फिलहाल सुरक्षा कारणों से रेलवे प्रशासन और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां अभी तक इस पूरे घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में इस तरह की सैन्य गतिविधियाँ और तेज़ हो सकती हैं। देश के प्रमुख शहरों में बुधवार को हमले के दौरान बचाव के लिए मॉक ड्रिल कराया जाएगा।

Previous articleDefense mock drill: सीमा पर तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिये 7 मई को डिफेंस मॉक ड्रिल के निर्देश
Next articleTI demoted for bad behaviour: थाने की महिला स्टाफ से बदतमीजी , आईजी ने टीआई को डिमोशन कर बनाया एसआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here