दुर्ग। CG medical scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह दुर्ग जिले में मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक तीनों भाइयों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। मोक्षित के कार्यालय में भी छापे की कार्रवाई चल रही है।
CG medical scam: मिली जानकारी के मुताबिक ईडी द्वारा मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक सिद्धार्थ चोपड़ा, शशांक और शरद चोपड़ा के आवासीय परिसरों और कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में दो दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जिनके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी भारी संख्या में तैनात हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया है और किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
CG medical scam: ED की यह छापेमारी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) में हुए 650 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले से जुड़ी हुई है। लगभग छह महीने पहले राज्य की एजेंसी ईओडब्ल्यू और एसीबी ने इस मामले में छापा मारा था। अब केंद्र की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही चल रही है।

