रायपुर / कुंडा । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे विधायक श्रीमती रेणु जोगी ने आज कबीरधाम जिले के पंडरिया क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों को शक्कर कारखाना का नया शेयर देने का मुद्दा उठाया। यहां के किसान वर्षों से शेयर की मांग करते आ रहे हैं।

विधायक श्रीमती जोगी ने सवाल किया कि सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में वर्तमान में कितने शेयरधारी किसान है ? उक्त शक्कर कारखाने में किसानों को आखिरी शेयर कब जारी किया गया था ? उक्त कारखाना में किसानों को नया शेयर जारी करने की क्या योजना है ?

जवाब में सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में कुल 11882 शेयरधारी किसान है, जिन्हें अंतिम बार शेयर 29 मार्च 2017 को जारी किया गया था। वर्तमान में किसानों को नया शेयर जारी करने की कोई योजना नहीं है।

इस बीच श्रीमती जोगी ने पंडरिया छेत्र के किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वह किसानों के साथ हैं और बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर शक्कर कारखाने का नया शेयर जारी करने की मांग करेंगी।

5 साल में भूपेश सरकार का एक किसान को शेयर ना दे पाना दुर्भाग्यपूर्ण – रवि चंद्रवंशी
पंडरिया छेत्र के जोगी कांग्रेस के युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि 3 वर्षों से लगातार किसान जो पूर्व में शेयर लेने से वंचित रह गए हैं, शेयर की मांग कर रहे हैं। 16 मार्च 2021 में कारखाना के सामने किसान महापंचायत व 23 जनवरी 2023 को किसान आक्रोश रैली भी निकाली गई। सरकार किसानों की नही सुन रही है। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि जो सरकार पिछले 5 सालों में एक भी किसानों को नया शेयर प्रदान नही कर पायी है वो कम से कम।अपने कार्यकाल ख़त्म होने तक किसानों को शेयर प्रदान करे नही तो स्वयं को किसान हितेषी सरकार कहलाना बंद करे।

Previous articleमुख्यमंत्री ने की ईंट भट्टा हादसे में मृत मजदूरों के परिवारों को 2 – 2 लाख की सहायता की घोषणा
Next articleमुख्यमंत्री ने कहा 5 से 15 तारीख किसानों के लिए खास, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खातों में डाले 7 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here