रायपुर। Horrific road accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे-53 पर बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी गांव के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में कार में सवार छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । कार चालक गंभीर रूप से घायल है. सभी युवक इंदौर से उड़ीसा धार्मिक यात्रा पर निकले थे।

Horrific road accident: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी आकाश मौर्या (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34), संग्राम केशरी तथा दो अन्य सहित सात लोग कार में सवार होकर उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी के के लिए रवाना हुए थे। आज सुबह लगभग पांच बजे जब वह राजनांदगांव के चिरचारी गांव के करीब पहुंचे तब वाहन चालक को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में ही सभी 6 युवकों की कार में ही मौत हो गई।.

Previous articlePM Modi’s promise on Independence Day : लाल किले से PM मोदी का वादा,  देश में मनेगी डबल दिवाली, GST में भारी कटौती से चीजें हो जाएंगी सस्ती
Next articleCM Vishnu Dev Sai’s foreign visit : सीएम विष्णु देव साय 21 अगस्त से दस दिनों के विदेश दौरे पर,  जापान- दक्षिण कोरिया जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here