रायपुर। CG health education: छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को स्वीकृति सरकार ने प्रदान की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार मनेंद्रगढ़, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग एवं जगदलपुर में फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा।
CG health education: इन महाविद्यालयों के निर्माण कार्य हेतु कुल 83 करोड़ 62 लाख 26 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। प्रत्येक संस्थान के लिए लगभग 13 करोड़ 93 लाख 71 हजार रूपए (लगभग 14 करोड़ ) की राशि निर्धारित की गई है।
CG health education: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस निर्णय से प्रदेश के युवाओं को स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे, साथ ही आने वाले समय में फिजियोथेरेपी सेवाओं का दायरा भी व्यापक होगा।

