सूरजपुर।बाघिन के हमले से घायल युवक के स्वास्थ्य में सुधार आया है।चिकित्सकों की सघन देखरेख में उसका उपचार जारी है। डीएफओ संजय यादव घायल युवक को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत कर बेहतर उपचार की गुजारिश भी की। चिकित्सकों के अनुसार उपचार के बाद घायल युवक की स्थिति बेहतर है।
इधर कुदरगढ़ रेंज के वन परिक्षेत्राधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि बाघिन के हमले से मृतक दो युवकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि देने के बाद संपूर्ण राशि देने की प्रक्रिया की जा रही है। घायल युवक रायसिंह के उपचार के लिए वन विभाग तात्कालिक सहायता राशि दस हजार दे चुका है और लगातार उसके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा है।जिला चिकित्सालय में वन कर्मी उसके उपचार पर नजर रखे हुए हैं और चिकित्सकों से संपर्क साधे हुये हैं।श्री गुप्ता के अनुसार चिकित्सकों ने बताया कि घायल युवक की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। उन्होंने बताया कि वन विभाग क्षेत्र में भी लोगों को वन्यप्राणियों से सावधान व सतर्क रहने की अपील कर रहा है। इधर बाघिन के हमले के बाद उसका सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लेने से अब क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो गई है।