रायपुर । जिंदल स्टील एंड पॉवर, मशीनरी डिविजन के द्वारा 3600/2400 TPH के स्टैकर रिक्लेमर का निर्माण किया गया है पहली बार जिंदल स्टील ओडिशा अंगुल इसका इस्तेमाल आयरन ओर हैंडलिंग डाउनस्ट्रीम प्रक्रिया के लिए करेगा।

इस स्टैकर रिक्लेमर का उद्देश्य डाउनस्ट्रीम प्रक्रियाओं का सही संचालन करना हैं। इसका प्रयोग क्रेशर, कनवेयर, और अन्य उपकरणों के सामानों को ढोने के लिए किया जाता हैं l
इस उपलब्धि का श्रेय जिंदल रायगढ के ED सब्यसाची बंधोपाध्याय और रायपुर के बिजनेस यूनिट हेड निलेश टी शाह के साथ जिंदल टीम ने मिलकर हासिल किया है।

Previous articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सपत्नीक अपने भिलाई निवास में नवमी पर कन्या पूजन किया
Next articleबाघिन के हमले से घायल युवक की हालत में सुधार ,डीएफओ अस्पताल पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here