रायपुर। CG teachers attendance:   छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में टीचर्स की अटेंडेंस (CGVSK) एप से लगने जा रही है। टीचर्स जैसे ही स्कूल के 50 मीटर की परिधि में पहुंचेंगे, तब एप में वे अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे।

CG teachers attendance:  अभी एप में सिर्फ पंच इन का ही ऑप्शन है, हालांकि पंच आउट (ड्यूटी से जाने की हाजिरी) का ऑप्शन आने वाले समय में तैयार किया जाएगा। खास बात यह भी है कि मोबाइल में नेटवर्क न होने पर भी एप में उपस्थिति दर्ज हो जाएगी। इसका पायलट प्रोजेक्ट 16 सितंबर से पांच संभागों के एक-एक जिले में शुरू होने जा रहा है। इनमें महासमुंद, बेमेतरा, सूरजपुर, दंतेवाड़ा और रायगढ़  शामिल हैं। इन जिलों के सभी शिक्षकों को एप की लिंक भी भेज दी गई है। 15 दिन में आने वाली समस्याओं का समाधान करने के बाद इसे प्रदेश के सभी स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा।

CG teachers attendance: गौरतलब है कि अभी तक शिक्षक स्कूल में रखे उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते थे। एप के आने के बाद ये रजिस्टर हटा लिए जाएंगे। इससे विभाग को हर साल करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की बचत होगी। शिक्षकों के बाद एप पर ही छात्रों की अटेंडेंस लगा करेगी। इसका माड्यूल इस एप में अभी से बना दिया गया है। जैसे ही शिक्षक क्लास में पहुंचेंगे तो उनके एप डेशबोर्ड में क्लास का ऑप्शन नजर आने लगेगा।

Previous articleHandshake Controversy:  तिलमिलाए पाकिस्तान ने दी एशिया कप के बायकाट की धमकी,  कहा – मैच रैफरी को हटाया जाए
Next articleRape and blackmailing : बलरामपुर के SDOP पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, IG के हस्तक्षेप के बाद FIR दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here