बिलासपुर।  TI line attached: बिलासपुर में तखतपुर थाना निरीक्षक (टीआई) अनिल अग्रवाल पर महिला से 30 हजार रुपये लेकर एफआईआर करने का आरोप है। टीआई ने आरोपी को मुचलका देने के लिए भी 20 हजार रुपये की उगाही कर ली। मामला सामने आने पर नाराज एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई अग्रवाल को जमकर फटकार लगाई। महिला को रुपये लौटाने की चेतावनी दी। जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच भी कर दिया। उनकी जगह विवेक पांडेय को टीआई की जिम्मेदारी दी गई है।

TI line attached:  तखतपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने छेड़खानी और लूटपाट की शिकायत की थी। महिला के पति ने आरोप लगाया कि जब वे शिकायत लेकर पहुंचे तो टीआई अनिल अग्रवाल ने पहले एफआईआर करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित महिला ने एक युवक के माध्यम से संपर्क किया। तब केस दर्ज कराने के लिए टीआई अग्रवाल ने 30 हजार रुपये की डिमांड की। पीड़ित ने एडवांस में 10 हजार रुपये भी दिए। फिर एफआईआर होने के बाद बाकी रुपये दिए गए।

TI line attached: रुपये लेने के बाद टीआई ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया, लेकिन एफआईआर में लूटपाट की धाराएं नहीं लगाई। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया, तब टीआई ने मुचलका देने के लिए आरोपी से 20 हजार रुपये लिए। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित महिला और उसके पति एसपी ऑफिस पहुंचे। उगाही की जानकारी मिलने पर एसएसपी रजनेश सिंह टीआई पर भड़क गए। उन्होंने पूरे मामले की जांच के बाद टीआई अनिल अग्रवाल को लाइन अटैच कर दिया है।

Previous articleMother killed son: बेटा शराब पीकर करता था गाली-गलौज, मां ने पेट्रोल डालकर जलाया, इलाज के दौरान मौत
Next articleCG News: ऑनलाइन जहर मंगाकर युवा ठेकेदार की पत्नी ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here