अयोध्या। Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराने के ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियां तेज़ी से पूरी की जा रही हैं। इन तैयारियों की समीक्षा करने राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे। 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग चार घंटे अयोध्या में प्रवास करेंगे।
Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री का दौरा सप्त ऋषि मंदिर से आरंभ होगा, जहां वैदिक आचार्य मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजा संपन्न कराएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराने का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच निर्धारित किया गया है। ध्वजारोहण के पश्चात प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे और मंदिर निर्माण के पूर्ण होने की औपचारिक घोषणा भी करेंगे।
Ayodhya Ram Mandir: ध्वज फहराने का पहला मॉक ड्रिल सफल रहा, जबकि दूसरा मॉक ट्रायल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी और अन्य एजेंसियों ने पूरे रूट पर कड़े इंतजाम किए हैं। एयरपोर्ट से मंदिर तक आठ किलोमीटर मार्ग पर विशेष बैरिकेडिंग की जा रही है ताकि कार्यक्रम शांति और भव्यता के साथ संपन्न हो सके।










